रोहित शर्मा (Rohit Sharma): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान 18 जनवरी को हो गया। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करेंगे।
जबकि इसके अलावा शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है। लेकिन टीम इंडिया को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं। जिसके चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को दुबई में केवल वाटरबॉय का काम करने के लिए ले जा रहे हैं।
Rohit Sharma इस खिलाड़ी को नहीं देंगे मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया गया है। लेकिन यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग 11 में मौका देंगे ये बहुत मुश्किल लग रहा है।
क्योंकि, रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं और गिल को बाहर भी नहीं किया जा सकता है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, गिल टीम के उपकप्तान हैं। जिसके चलते अब यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में वाटरबॉय का काम करते हुए नजर आ सकते हैं।
शानदार फॉर्म में हैं जायसवाल
चैंपियंस ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना तय है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 में भी शुभमन गिल से पहले मौका दिए जाने की बात चल रही थी। लेकिन अब शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर सभी खबरों पर पानी फेर दिया है।
यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि, जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे में भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा*, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।