Rohit Sharma: न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में 3-0 से हारने के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। मगर इससे पहले आई खबर के अनुसार मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है और अब इंडियन टीम को लीड करने की जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर सकता है।
Rohit Sharma छोड़ सकते हैं कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम से पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज हारने की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी ज्यादा नाखुश हैं और उन्होंने इसके चलते टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपने खराब कप्तानी से काफी ज्यादा दुःखी हैं, जिसके चलते उन्होंने ऐसा फैसला किया है।
यह खिलाड़ी बन सकता है अगला कप्तान
मौजूदा जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया को लीड करने जी जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभाते दिखाई दे सकते हैं, जोकि इस समय भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान का पद संभाल रहे हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा हो सकता है। चूंकि बतौर खिलाड़ी जसप्रीत हमेशा अच्छा करते हैं और जब एक कप्तान अच्छा करता है टीम अपने आप अच्छा करने लगती है। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है।
22 नवंबर से होगा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज
मालूम हो कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवम्बर से पर्थ में खेला जाएगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वाकई कप्तानी छोड़ देंगे या नहीं और अगर वह कप्तानी छोड़ते हैं तो बीसीसीआई भारत का अगला टेस्ट कप्तान किसे बनाएगी।