Rohit Sharma: 22 मार्च से आपीईएल (IPL) की शुरूआत हो रही है। अभी कुछ घंटों में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाना है। लीग के लिए सभी टीमें अपनी पूरी तैयारी कर चुकी है।
कोई भी टीम टूर्नामेंट में कोई कमी नही छोड़ना चाहेगी। गुजरात टाइटंस एक बार फिर से चैंपियंस बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है जिसके तहत उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपनी टीम में शामिल किया है। रिपोर्ट है कि रोहित शर्मा लीग शुरु के चंद घंटो पहले ही गुजरात टाइटंस में शिरकत हो गए हैं।
GT में शामिल हुए Rohit Sharma
बता दें आज से आईपीएल का आगाज हो रहा है। लेकिन उससे पहले एक खबर आ रही है जिसमें रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस में शामिल हो गए हैं। हालांकि जिस रोहित को आप समझ रहे हैं यहां हम उनकी बात नहीं कर रहे हैं बल्कि यहां किसी और रोहित शर्मा की बात हो रही है।
दरअसल ये रोहित हिटमैन नहीं बल्कि भारतीय विकलांग टीम के फिल्डिंग कोच रोहित हैं। उन्हें गुजरात ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। रोहित टीम में साइड आर्म थ्रोअर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
25 मार्च से गुजरात के अभियान की होगी शुरुआत
बता दें 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल में गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 25 मार्च को खेलेगी। गुजरात टाइटंस को अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलना है जोकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
MI पर रहेगी फैंस की निगाहें
बता दें पिछले सीजन 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। हार्दिक पांड्या को कप्तानी मिलने के बाद मुंबई इंडियंस 2 भाग में बंटी हुई नजर आई जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा था। साथ ही टीम और कप्तान हार्दिक को भी उस समय काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब मुंबई अपने पुराने अंदाज में उतरेगी। अब टीम इस बार एक बार फिर से अपनी पूरी तैयारी के साथ ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें: IPL भक्त निकला ये ऑलराउंडर, टीम इंडिया खेलने के लिए था अनफिट, अब अचानक हो गया फिट