Rohit Sharma: भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।
हालांकि उनके टीम से जुड़ने से पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार WTC फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले उनसे कप्तानी छीन ली जाएगी। खबरों के अनुसार कप्तानी की जिम्मेदारी दो अन्य खिलाड़ी संभालते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
Rohit Sharma से छीन सकती है कप्तानी
भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर पिता बने हैं, जिस वजह से वह मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं और बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना दबदबा दिखा रही है।
यही वजह है की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि अब जसप्रीत बुमराह ही भारतीय टीम को लीड करते दिखाई देंगे और रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली जाएगी। खबरों की मानें तो बुमराह के साथ उपकप्तान का पद ऋषभ पंत संभाल सकते हैं।
बुमराह और पंत कर सकते हैं कप्तानी
बता दें कि जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम के दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी बदौलत टीम इंडिया ने अब तक अनगिनत मैच अपने नाम किए हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया मुकाबले को जीतने के काफी करीब पहुंच गई है। ऐसे में आने वाले समय में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी यही दो खिलाड़ी संभाल सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं।
अगले साल होगा WTC फाइनल
मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल अगले साल जून जुलाई के आसपास खेला जाएगा। इसके साथ ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भी जून-जुलाई में होने जा रही है। ऐसे में देखना होगा कि उस दौरान टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी कौन संभालेगा।
यह भी पढ़ें: WTC के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शामिल 5 खिलाड़ियों की छुट्टी