Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS VS IND) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है. ब्रिस्बेन के मैदान पर जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
इसी बीच मीडिया में बीते 1 दिनों से कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गाबा के मैदान पर जारी टेस्ट मैच में एक ऐसी गलती कर दी है जो टीम इंडिया (Team India) को ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में हार मिलने का बड़ा कारण बन सकती है.
कप्तान रोहित ने दोहराई 21 साल पुरानी गलती
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. इससे पहले साल 2003-04 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उस समय के कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी ब्रिस्बेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी प्रदान की थी और इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का ही सामना करना पड़ा था.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कप्तानों ने 8 बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उसमें से 4 बार टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा वहीं 4 बार मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
1985 के बाद से ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिली हार
जैसे ही ब्रिस्बेन के मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. उसके बाद से सोशल मीडिया पर एक स्टैट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 1985 के बाद से जब भी विरोधी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी प्रदान की तब- तब ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है.