Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है और इसके साथ ही बल्लेबाजी के दौरान भी इन्होंने उपयोगी पारी खेली है।

मैच समाप्त होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इन्होंने मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए। रोहित ने इस दौरान कुछ ऐसा कहा कि, जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मैदान में आए तो इन्होंने इस दौरान कई बड़े खुलासे किए। रोहित ने कहा कि, “हमने जिस तरीके से शुरुआत की वो बेहतरीन थी और फिर बाद में भी आने वाले बल्लेबाजों ने उसी पैटर्न को फॉलो किया है। ऐसी परिस्थितियों में टारगेट का पीछा करना सरल होता है और हमने वो काम बखूबी किया है। हमारे सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और इसी वजह से मैच कभी हमारे हाथों से नहीं निकला। हालांकि कुछ समय के लिए उन्होंने अच्छी साझेदारी की मगर बाद में गेंदबाजों ने भरपाई कर दी है। विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की और उन्हें बड़े मंचों पर देश का नेतृत्व करना पसंद है और एक बार फिर से इन्होंने साबित कर दिया। ड्रेसिंग रूम में बैठकर हम सभी ने विराट की बल्लेबाजी को अच्छे से इन्जॉय किया है।”

इंजरी को लेकर रोहित ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब उनकी हैमस्ट्रिंग के बारे में पूछा गया तो इन्होंने कहा कि, मेरी इंजरी पूरी तरह से ठीक है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। कहा जा रहा है कि अगर रोहित हैमस्ट्रिंग से प्रभावित होते हैं तो फिर ये न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से बाहर हो सकते हैं। सभी समर्थक रोहित शर्मा की फिटनेस के बारे में जानकार बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो दुआ कर रहे हैं कि, रोहित जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाएं।

इसे भी पढ़ें – “उन्होंने हमें धो दिया ….” चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद डिप्रेशन में दिखे मोहम्मद रिजवान, एक भी बार इस्तेमाल नहीं की अपनी पंच लाइन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...