Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई को संन्यास का ऐलान करने के साथ ही सभी को हिला कर रख दिया। सभी उनके संन्यास के फैसले से हैरानी में हैं। सभी कयास लगा रहे थे कि हिटमैन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे। चूंकि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह इंग्लैंड में जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
मगर अब अचानक उन्होंने संन्यास ले लिया। यही वजह है कि किसी को भी यह बात हजम नहीं हो रही है। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच उनके संन्यास की वजह से बीसीसीआई (BCCI) को करोड़ों का नुकसान होने जा रहा है।
बीसीसीआई को होगा करोड़ों का नुकसान
दरअसल, बीसीसीआई ने कुछ समय पहले ही 2024-25 की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी शामिल है। बोर्ड ने हिटमैन को A+ ग्रेड में रखा है और इसमें केवल वही खिलाड़ी रहते हैं, जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं।
लेकिन रोहित ने पहले टी20 और अब टेस्ट से भी संन्यास ले लिया है और अब वह सिर्फ वनडे में खेलते नजर आएंगे। यानी अब रोहित के A+ ग्रेड में फिट न बैठने के बावजूद बोर्ड को बिना किसी कारण अधिक पैसे देने होंगे।
देने होंगे 7 करोड़ रुपये
मालूम हो कि बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलेरी दी जाती है। वहीं सिर्फ A ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ और B वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। ऐसे में बोर्ड को बिना किसी मतलब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 2 करोड़ रुपये अधिक देने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद ये 8 भारतीय खिलाड़ी भी कर रहे संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी
A+ ग्रेड में शामिल हैं ये 4 खिलाड़ी
बताते चलें कि इस समय सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में कुल 4 खिलाड़ी शामिल हैं। इस समय रोहित शर्मा के अलावा इस लिस्ट में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जड़ेजा का नाम शामिल है। बोर्ड ने बीते महीने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया था। बोर्ड ने इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया है। बोर्ड ने A+ ग्रेड में कुल 4 खिलाड़ियों को मौका दिया है। जबकि A ग्रेड में 6, B ग्रेड में 5 और C ग्रेड में 19 खिलाड़ी शामिल हैं।
बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 38 साल की उम्र में टेस्ट को अलविदा कहा है। वह भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं। वह वर्ल्ड क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने जब-जब रन बनाए हैं। उनकी टीम जीती है। टेस्ट में रोहित ने 12 शतक जड़े हैं और 12 बार उनकी टीम आसानी से जीती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि उसके अलावा यह टीम नहीं जीती। लेकिन जब रोहित रन बना देते थे, तो इसका जीतना तय था।
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2024-25
A+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जड़ेजा।
A ग्रेड: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत।
B ग्रेड: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर।
C ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।