Rohit Sharma made a mistake by taking these 2 players to the Champions Trophy, now he will regret his mistake later

Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 18 जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मिलकर टीम इंडिया का ऐलान किया था। उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया है। पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।

इस टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि वह अच्छा कर सकते हैं। लेकिन 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टीम में मौका देना कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए काफी बड़ी भूल साबित हो सकती है।

इन दो खिलाड़ियों को नहीं देना चाहिए था मौका

दरअसल, जिन दो खिलाड़ियों को मौका देने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) व चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पर सवाल उठाए जा रहे हैं उनमें रविंद्र जड़ेजा और केएल राहुल का नाम शामिल है। मालूम हो कि जड़ेजा और राहुल बीते कई समय से फॉर्म में नहीं हैं, जिस वजह से उनके टीम में होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

फॉर्म में नहीं हैं जड़ेजा और राहुल

kl rahul and ravindra jadeja

बता दें कि रविंद्र जड़ेजा साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के नहीं एक भी वनडे मैच नहीं खेले हैं और टेस्ट में भी रिसेंट टाइम में उनका प्रदर्शन सही नहीं रहा है। इसके अलावा केएल राहुल ने लास्ट टाइम श्रीलंका के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में खेला था और उस दौरान उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए थे।

इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी उनका प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा था। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी फ्लॉप हो सकते हैं और अगर ऐसा होगा तो यह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए काफी बड़ी समस्या बन जाएगी। मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश टीम से 20 फरवरी को खेलते दिखाई देगी।

कुछ ऐसा है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से अक्षर पटेल की छुट्टी! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये तगड़ा ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस