मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके है जबकि आखिरी दो मैच अभी भी बाकी है. 3 मैचों में अभी तक दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है जबकि 1 मैच बारिश की वजह से ड्रा हो गया था.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच मेलबर्न (Melbourne Test) में 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जायेगा. जिसके लिए दोनों टीमें कड़ी मेहनत करने में लगी हुई है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा बड़ा फैसला लेते हुए वाशिंगटन सुन्दर को बाहर कर सकते है और उनकी जगह पर वो इस युवा खिलाड़ी को मौका दे सकते है.
Melbourne Test में कोटियान को मिल सकता है मौका
दरअसल रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम में ऑफ स्पिन गेंदबाज तनुष कोटियान को जोड़ा गया है. तनुष को न सिर्फ टीम में जोड़ा गया है जबकि उन्हें चौथे टेस्ट मैच में टीम में जगह दी जा सकती है. मेलबर्न में होने वाले चौथे मैच में टीम इंडिया दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है जिसके लिए टीम में पहले से मौजूद वाशिंगटन सुन्दर को मौका नहीं दिया जा सकता है.
वाशिंगटन सुन्दर ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में ठीक प्रदर्शन किया था लेकिन उनको चौथे टेस्ट में मौका नहीं दिया जा सकता है जबकि दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम में ऐड किये गए तनुष को मौका दिया जा सकता है. टीम मैनेजमेंट लोअर आर्डर में उस गेंदबाज को चाहती है जो नीचे बल्ले से भी कुछ महत्वपूर्ण रन बना सकें.
टीम इंडिया के टॉप आर्डर के बल्लेबाज अभी फॉर्म में नहीं है जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट नीचे से रन बनाने वाले गेंदबाज को टीम में जगह दे सकती है.
तनुष कोटियान के बल्लेबाजी की वजह से मिल सकती है जगह
तनुष की बल्लेबाजी भी अच्छी है और उनके नाम रणजी ट्रॉफी में नंबर 10 पर खेलते हुए शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इसलिए टीम मैनेजमेंट उनको टीम में मौका दे सकती है. वहीँ रविंद्र जडेजा पहले स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेल सकते है.
जडेजा ने ब्रिस्बेन में हुए मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को फॉलो ऑन देने से बचाने में मदद की थी. और गेंदबाजी से भी उन्होंने काफी सुधार दिखाया था.
Also Read: चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन तैयार! रेड्डी-सिराज-आकाशदीप की छुट्टी, 3 युवाओं की एंट्री