Rohit Sharma may also be dropped from Champions Trophy, there is talk of giving a chance to this strong opener

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ दिनों का समय ही बचा है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुक़ाबला 9 मार्च को खेला जायेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इस टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ड्राप करके चैंपियंस ट्रॉफी में भी इस युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है.

Champions Trophy से ड्राप हो सकते हैं रोहित

चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप भी हो सकते हैं रोहित शर्मा, ये तगड़ा ओपनर को मौका देने की चल रही बात 1

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ समय अच्छा नहीं जा रहा है. उन्होंने पहले ख़राब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम से अपना नाम वापस लिया था और अब वनडे में उनकी ख़राब फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह इस युवा बल्लेलबाज को मौका देने पर विचार किया जा सकता है. दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल है.

यशस्वी को मिल सकता हैं मौका

जायसवाल ने कुछ समय पहले ही अपना डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उन्होंने उसके बाद हर परिस्थिति में रन बनाये है. उसको देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया के लिए वनडे में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल पिचों पर भी खूब रन बनाये है और उनकी फॉर्म को जाया न करते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका दिया जा सकता है.

हार्दिक बन सकते हैं कप्तान

मीडिया ख़बरों की मानें, तो रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पांड्या को चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान बनाया जा सकता है जबकि जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी से अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया दो में से एक मैच जीतने में सफल हुई थी.

कब हैं टीम इंडिया के मैच

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जबकि दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेलना है जबकि आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलना है.

Also Read: सालाना 18,760 करोड़ छापती है BCCI, सचिन-धोनी-विराट नहीं सिर्फ ये क्रिकेटर भारतीय बोर्ड से भी ज्यादा अमीर