Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ सालों से टीम की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम को कई खिताब और ट्रॉफियां जिताई हैं। रोहित की उपलब्धियों को देखते हुए ही इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है।

लेकिन हाल ही में यह खबर आई है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, आखिर कार इन्होंने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले यह फैसला क्यूँ लिया है?

Rohit Sharma ने किया खुद को बाहर!

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में यह खबर आई है कि, ये खुद को चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले भारतीय स्क्वाड से बाहर करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा खुद की बैटिंग फॉर्म को देखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले 6 महीने से रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो रहे हैं और इसी वजह से टीम में उनकी जगह के ऊपर भी लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

पहले भी कर चुके हैं ऐसा फैसला

यह कोई पहली मर्तबा नहीं होगा जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद को खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टीम से बाहर करेंगे। इसके पहले भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बैटर के तौर पर जब ये लगातार फेल हो रहे थे तो इन्होंने आखिरी मैच से खुद को बाहर कर लिया था। हालांकि रोहित के बाहर होने के बाद भी भारतीय टीम को उस मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।

बेहद ही शानदार हैं आकडे

अगर बात करें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 266 मैचों की 258 पारियों में 48.95 की औसत और 92.39 की शानदार स्ट्राइक रेट से 10868 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 31 मर्तबा शतकीय और 57 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान फाइनल, ये 2 खिलाड़ियों के पास होगी जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...