Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा बांग्लादेश ODI सीरीज में ले सकते हैं आराम, उनकी जगह फॉर्म में चल रहा ये ओपनर को मिल सकता मौका

Rohit Sharma may take rest in Bangladesh ODI series, this in-form opener may get a chance in his place

Bangladesh ODI Series: टीम इंडिया को इस बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया और बांग्लादेश 3 वनडे और 3 टी20 खेलने है. ये सीरीज अगस्त में खेली जानी है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से फॉर्म से संघर्ष कर रहे है. जिसके चलते वो रेस्ट ले सकते है और इस युवा खिलाड़ी को बांग्लादेश ओडीआई सीरीज (Bangladesh ODI Series) में मौका दिया जा सकता है. आईपीएल में ये खिलाड़ी धमाल मचा रहा है.

साई सुदर्शन को मिल सकता है Bangladesh ODI Series में मौका

रोहित शर्मा बांग्लादेश ODI सीरीज में ले सकते हैं आराम, उनकी जगह फॉर्म में चल रहा ये ओपनर को मिल सकता मौका 1

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है. साई ने आईपीएल में एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे है. साई इस समय न सिर्फ ऑरेंज कैप की दौड़ में चल रहे है बल्कि उनके सर पर ऑरेंज कैप अभी विराजमान है. साई ने इस सीजन अपनी निरनन्तरता से सबको काफी प्रभावित किया है.

रोहित की जगह दिया जा सकता है मौका

साई को इसके पहले इंडिया खेलने का मौका मिला था जहाँ उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद रोहित की वापसी के चलते उन्हें मौका नहीं मिल पाया था लेकिन अब उनको बांग्लादेश सीरीज में मौका दिया जा सकता है. साई ने इस सौं अपनी बल्लेबाजी से गुजरात के अभियान को नयी ऊर्जा देखने को मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में भी टॉप 4 में चल रही है.

ऐसा हैं आईपीएल 2025 में साई का प्रदर्शन

साई का अगर आईपीएल 2025 में प्रदर्शन देखें तो उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 50.66 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 456 रन बनाये है. जिसके चलते उन्हें मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया मैनेजमेंट और रोहित शर्मा साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने के सोच रही है जिसके चलते नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस बार का वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में होना है और वहां पर साई का रिकॉर्ड काफी अच्छा है और जैसे वो प्रदर्शन कर रहे है उसको देखकर लगता है कि वो जल्द ही तीनों फॉर्मेट का हिस्सा बन सकते है.

Also Read: IPL 2025 POINTS TABLE: गुजरात की हार से लगी मुंबई की लॉटरी, तो प्लेऑफ की रेस में वापस जिंदा हुई 7 मैच हारने वाली ये टीम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!