Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। जिसके लिए मेजबान पाकिस्तान और यूएई ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। टूर्नामेंट मेंकेवल 40 दिन का समय ही बचा हुआ है। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है।
लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का नाम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है।
रोहित की कप्तानी पर उठ रहे सवाल
अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात की जाए तो वह मौजूदा समय में बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं। रोहित की कप्तानी में टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेला जिसमें भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। उनकी इस हार के बाद उन्हें बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। साथ ही उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे। बता दें रोहित की कप्तानी में खेले गए पिछले 6 मैचों में टीम 5 मैच में हारी है तो वहीं 1 मैच ड्रॉ था। साथ ही ऑस्ट्रेलिया में उनकी खराब कप्तानी निशाना साधा गया।
Champions Trophy से पहले रोहित के लिए आई बुरी खबर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर इस समय बहुत सी खबरें आ रही हैं। कुछ दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है जिसके लिए भले ही टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन सुर्खियों के बाजार से खबर आ रही है कि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान रोहित नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है। कप्तानी की दावेदारों में अब कई नाम सामने आ रहा है जिसमें एक नाम जो सबसे आगे है वो है हार्दिक पांड्या का।
चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक संभाल सकते हैं टीम की कमान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है। कप्तानी पद के लिए हार्दिक का नाम सामने आ रहा है। हालांकि ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में होगा। दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट पर हैं जिस कारण हार्दिक को कप्तान बनाया जा सकता है।