टीम इंडिया के अंदर इन पक्षपात इस कदर बढ़ चुका है कि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने चेले का डूबता करियर बचाने की चक्कर में एक प्रतिभावान खिलाड़ी का करियर तबाह कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के अंदर रखा गया था लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने निजी खुन्नस की वजह से इसे सिर्फ अतिरिक्त प्लेयर्स या फिर स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
बीते 21 अगस्त को जब बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप के लिए टीम का अनाउंस किया था और इस टीम के अंदर भी इसे जगह नहीं मिली और इसे बैकअप खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की। जी हाँ उसी संजू सैमसन की जिसको मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के द्वारा पूरी तरह से साइड लाइन किया जा रहा है।
रोहित शर्मा की टीम के अतिरिक्त खिलाड़ी बनकर रह गए हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण 2015 में किया था और तब महेंद्र सिंह धोनी के रूप में टीम के अंदर एक स्थाई विकेट कीपर बल्लेबाज मौजूद था और इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया। महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट के बाद मैनेजमेंट ने टीम में ऋषभ पंत को बतौर मुख्य विकेट कीपर चुन लिया जिसकी वजह से इस खिलाड़ी को फिर से बेंच में ही रहना पड़ा।
ऋषभ पंत जब कार एक्सीडेंट का शिकार हुए तो ऐसा लगा कि, मैनेजमेंट अब संजू सैमसन को टीम में शामिल कर सकती है लेकिन ये सब महज एक भ्रम था। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में मैनेजमेंट ने ईशान किशन को जगह दी और ये तब से एक बैकअप खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं।
एशिया कप की स्क्वाड में भी नहीं मिली जगह
बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया था, उसके अंदर ईशान किशन और केएल राहुल को टीम के अंदर बतौर मुख्य विकेट कीपर बल्लेबाज शामिल किया गया था।
लेकिन हाल ही में रिपोर्ट आई कि, केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और ऐसी संभावनाएं थीं कि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब राहुल की जगह एशिया कप की स्क्वाड में संजू सैमसन को चुन सकते हैं। लेकिन मैनेजमेंट ने इस मामले में कोई भी बयान नहीं दिया है और संजू सैमसन अभी भी एक बैकअप के तौर पर ही नजर आएंगे।
इसके अलावा अभी हाल ही में संजू सैमसन ने एशिया कप से ठीक पहले टीम के साथ फोटोशूट में भी भाग लिया है और इस फोटोशूट में निराशा उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है।
Sanju Samson in the Team India's photoshoot ahead of Asia Cup 2023. pic.twitter.com/NdLd36l9yA
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 31, 2023
कमाल के हैं वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड

अगर मौजूदा समय में संजू सैमसन के वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात करें तो उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है और उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए अपनी उपयोगिता को साबित किया है।
संजू सैमसन से अभी तक एक अपने वनडे करियर में खेले गए 13 मैचों की 12 पारियों में 55.7 की बेहतरीन औसत और 104 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियाँ भी निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत-पाक संयुक्त प्लेइंग इलेवन, 7 पाकिस्तानी तो सिर्फ 4 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह