Rohit Sharma: भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। जून में भारत और इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है, जिसके लिए बड़ा सवाल यह है कि इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे या नहीं।
अगर रोहित इस दौरे में टीम का हिस्सा होंगे तो क्या वह कप्तानी का पदभार संभालते नजर आएंगे। फैंस के मन में रोहित की कप्तानी को लेकर बड़ा सवाल है। रोहित और उनकी टेस्ट फॉर्मेट में आगे के करियर को लेकर एक अपडेट सामने आया है। आईए जाननते हैं कौन हो सकता है इंग्लैंड सीरीज में भारत का कप्तान-
इंग्लैंड सीरीज में Rohit Sharma होंगे भारत के कप्तान!
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेस्ट कप्तानी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल भारत को जून में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। जिसके लिए भारत के कप्तान पर अभी भी संशय बना हुआ है।
लेकिन अब ये संशय साफ होता दिखाई दे रहा है। दरअसल रोहित की कप्तानी में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बीसीसीआई रोहित को टेस्ट फॉर्मेट में एक और चांस दे सकती है। इंडियन एक्प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा को बोर्ड का समर्थन प्राप्त हो गया है। जिस कारण संभवतः रोहित ही इस दौरे पर टीम के कप्तान होंगे।
कप्तानी पर उठे थे सवाल
बता दें इससे पहले रोहित की शर्मा की कप्तानी में टीम को लगातार 2 टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से रोहित की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। न्यूजीलैंड ने भारत को उनके ही घर में आकर क्लीन स्वीप किया और इतना ही ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत को करारी शिकस्त दी जिसके बाद से रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे। रिपोर्ट आने लगी थी कि रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। रोहित ने खुद ही आकर इन सभी खबरों का खंडन किया।
रोहित का टेस्ट में हालिया प्रदर्शन
रोहित शर्मा के टेस्ट प्रदर्शन की बात की जाए तो वह पिछले काफी समय से टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे हैं रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में केवल 31 रन ही बनाए थे जोकि बेहद शर्मनाक था। बता दें रोहित के बल्ले से 15 पारियों पहले कोई शतक आया था। हालांकि इसके बाद भी बोर्ड रोहित शर्मा को एक मौका देना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, 12 फिट तो 3 वजनदार खिलाड़ियों को मौका