Rohit Sharma vs Suryakumar Yadav: भारत (India) का टी20 इंटरनेशनल में सुनहरा दौर चल रहा है। मौजूदा समय में इस फॉर्मेट में सबसे खतरनाक टीम भारत को ही माना जा रहा है, क्योंकि वो अपने विरोधियों को लगातार धूल चटा रहा है। टीम इंडिया के सामने विपक्षी टीमों को एक मैच जीतना भी मुश्किल साबित हो रहा है।
ऐसा लग रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा के T20I से संन्यास के बाद, टीम का प्रदर्शन खराब हो सकता है लेकिन यह और भी बेहतर हो गया है। मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत (India) बहुत ही अच्छा कर रहा है और उसकी नजर अब टी20 वर्ल्ड कप के ख़िताब पर है।
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच बेहतर T20I कप्तान की तुलना हुई शुरू

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कई दिग्गजों ने कप्तानी की, जिसमें एमएस धोनी और विराट कोहली का नाम भी शामिल है। विराट के बाद, रोहित को पूर्णकालिक कमान मिली और फिर सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई। जब टीम अच्छा करती है तो दो कप्तानों की तुलना भी स्वभावित तौर पर होती ही है, क्योंकि फैंस भी जानना चाहते हैं कि किसके आंकड़े बेहतर हैं। ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को लेकर हो रहा है।
रोहित और सूर्या, दोनों को भारत (India) के सफलतम टी20 कप्तानों में से एक माना जाता है। ऐसे में बेहतर कौन है, इसके लिए हमें इन दोनों के आंकड़े जानने होंगे। तो चलिए बताते हैं कि कप्तान के रूप में टीम इंडिया के लिए इन दोनों के स्टैट्स।
भारत (India) के लिए टी20 कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के आंकड़े
रोहित शर्मा को भारत (India) के लिए टी20 में सबसे पहले कप्तानी करने का मौका 2017 में मिला था लेकिन पूर्ण रूप से कप्तानी 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद मिली, जब विराट कोहली ने स्टेप डाउन किया। हालांकि, पहले एक साल में रोहित के लिए मामला आसान नहीं रहा, क्योंकि 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को जीतने में टीम इंडिया कामयाब नहीं रही। इसके बाद, रोहित वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में लग गए लेकिन फिर 2024 की शुरुआत में टी20 टीम में कप्तान के रूप में वापसी की और फिर जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन भी बनाया।
इसके अलावा भारत (India) के बल्लेबाजी अंदाज को बदलने का श्रेय भी रोहित शर्मा को ही दिया जाता है। कप्तान के रूप में रोहित ने टीम इंडिया की 62 मैचों में कमान संभाली और इस दौरान 49 में जीत दर्ज की, जबकि 12 में हार का सामना किया। वहीं, 1 मैच टाई रहा। रोहित की कप्तानी में भारत का टी20 में जीत प्रतिशत 79.03 का है।
अगर बात बल्लेबाजी आंकड़ों की करें तो रोहित ने 62 मैचों में 34.01 की औसत से 1905 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.76 का रहा है। उनके नाम 3 शतक और 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
भारत के लिए टी20 कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव के आंकड़े
सूर्यकुमार यादव को भारत (India) का टी20 कप्तान बनाए जाने की संभावना कम थी लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि उनकी किस्मत चमक गई। सूर्या को सबसे पहले साल 2023 में कप्तानी का मौका मिला और फिर जब जुलाई 2024 में गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने तो उन्होंने पूर्णकालिक रूप से सूर्यकुमार को टी20 कप्तान नियुक्त कर दिया। सूर्या की कप्तानी में भारत ने अभी तक कई बड़ी टीमों को धूल चटाई है और हाल ही में न्यूजीलैंड के जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इस फॉर्मेट में अभी तक सूर्यकुमार ने भारत (India) के लिए 41 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान टीम इंडिया ने 31 मुकाबले जीते हैं, जबकि 6 में हार का सामना किया है। वहीं 2 मैच टाई रहे हैं और 2 का कोई नतीजा नहीं निकला है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 75.6 है।
कप्तान के रूप में सूर्यकुमार ने टी20 में भारत के लिए 41 मैचों में 27.84 की औसत से 919 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 158.44 का रहा है। उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक आए हैं।
रोहित और सूर्या में कौन बेहतर?
अगर भारत (India) के लिए टी20 में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के कप्तानी के आंकड़ों में नजर डाले तो इसमें रोहित आगे हैं। रोहित का जीत का प्रतिशत भी ज्यादा है। वहीं, बल्लेबाजी में भी रोहित का प्रदर्शन सूर्या से काफी बेहतर रहा है। इसके अलावा, रोहित की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब भी जीत चुका है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि सूर्या की तुलना में भारत के लिए टी20 में रोहित बेस्ट कप्तान हैं।
FAQs
रोहित और सूर्यकुमार में से भारत के लिए टी20 में कौन बेस्ट कप्तान है?
भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब किसकी कप्तानी में जीता था?
यह भी पढ़ें: 15 फरवरी को नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, इंडिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलेगा पाक