Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा या विराट कोहली? कौन है ODI क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, ये आंकड़े कर रहे सबकुछ बयां

रोहित शर्मा या विराट कोहली? कौन है ODI क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, ये आंकड़े कर रहे सबकुछ बयां

Rohit Sharma vs Virat Kohli in ODI Cricket: वनडे क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज देखने को मिले हैं। हालांकि, आज भी ज्यादातर फैंस इस फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर को ही महान बताते हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा रन और दूसरे सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं। हालांकि, अब सचिन तो रिटायर हो गए हैं लेकिन मौजूदा समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में दो जबरदस्त बल्लेबाज इस फॉर्मेट में एक्टिव हैं।

रोहित और विराट को वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) के सफलतम बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है लेकिन अगर इनमें बेस्ट की बात करें तो यह तय कर पाना आसान काम नहीं है। चलिए इन दोनों के आंकड़े जानते हैं और तय करते हैं कि दोनों में कौन वनडे का बेस्ट बल्लेबाज है।

रोहित शर्मा का ODI में कुछ ऐसा है रिकॉर्ड

रोहित शर्मा या विराट कोहली? कौन है ODI क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, ये आंकड़े कर रहे सबकुछ बयां

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने ODI क्रिकेट में साल 2007 में डेब्यू किया था। शुरूआती कुछ सालों में रोहित को ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन जब उन्होंने ओपन करना शुरू किया तो फिर इतिहास रचते चले गए। आज रोहित की गिनती इस फॉर्मेट के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में होती है। उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसके अलावा रोहित के नाम वनडे में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

वनडे में रोहित शर्मा के ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 279 मैच खेले हैं और इस दौरान 271 पारियों में 49.21 की औसत से 11516 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 92.85 का है। रोहित के नाम 33 शतक और 61 अर्धशतक भी दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में रोहित ने 1081 चौके लगाए हैं और 355 छक्के बीच जड़े हैं। रोहित के नाम वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

तालिका में रोहित शर्मा के वनडे में आंकड़ों की जानकारी 

आँकड़ा (Metric) करियर आंकड़े
मैच (Matches) 279
पारी (Innings) 271
नाबाद (Not Outs) 37
कुल रन (Total Runs) 11,516
बल्लेबाज़ी औसत (Batting Average) 49.20
स्ट्राइक रेट (Strike Rate) 92.90
सर्वोच्च स्कोर (Highest Score) 264
शतक (100s) 33
अर्धशतक (50s) 59
चौके (4s) 1081
छक्के (6s) 355
डबल सेंचुरी (200+ scores) 3

विराट कोहली के ODI में कुछ ऐसे हैं आंकड़े

साल 2008 में विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू किया था, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये खिलाड़ी एक दिन इस फॉर्मेट का किंग बन जाएगा। कोहली ने अपनी निरंतरता और काबिलियत से कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना दिए, जिन्हें तोड़ना आने वाले समय में असंभव ही होगा। विराट को इस फॉर्मेट में चेज मास्टर कहा जाता है। उनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।

विराट कोहली के वनडे में आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 308 मैच खेले हैं और इस दौरान 296 पारियों में 14557 रन बनाए हैं। विराट का बल्लेबाजी औसत 58.46 का है। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 93.65 का है। विराट के नाम 53 शतक और 76 अर्धशतक भी दर्ज हैं। कोहली ने 1356 चौके और 164 छक्के लगाए हैं।

ODI में रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली — आंकड़ों की तुलना

आंकड़ा (Metric) रोहित शर्मा विराट कोहली
मैच (Matches) 279 308
पारी (Innings) 271 296
कुल रन (Runs scored) 11,516 14,557
कुल गेंदें (Balls faced) 12,402 15,543
सर्वोच्च स्कोर (Highest Score) 264 183
बल्लेबाज़ी औसत (Batting Average) 49.21 58.46
नाबाद पारी (Not Outs) 37 47
स्ट्राइक रेट (Batting Strike Rate) 92.85 93.65
शतक (100s) 33 53
अर्धशतक (50s) 61 76
चौके (4s) 1,081 1,356
छक्के (6s) 355 164

रोहित और विराट में वनडे का कौन है बेहतर बल्लेबाज?

रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे आंकड़ों की तुलना देखें तो रोहित से विराट लगभग हर मामले में आगे हैं। रन हों या शतक, विराट ने हर मामले में बाजी मारी है। इसके अलावा उन्होंने लम्बे समय तक निरंतरता भी दिखाई है, जिसके कारण रोहित की तुलना में उनका औसत भी बेहतर है। ऐसे में निष्कर्ष निकालते हुए कहा जा सकता है कि विराट वनडे में रोहित से बेहतर बल्लेबाज हैं।

FAQs

रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसके नाम ODI में ज्यादा रन दर्ज हैं?
विराट कोहली
रोहित की तुलना में विराट कोहली ने कितने ज्यादा शतक ODI में लगाए हैं?
20

यह भी पढ़ें: पहले T20 में कुछ ऐसी नजर आ सकती भारत-अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, संजू-कुलदीप की होगी वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!