2025 चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उनकी अगुवाई में इस टीम ने लगातार एक के बाद एक मैचों को जीत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
टीम इंडिया अब 4 मार्च को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के साथ सेमीफाइनल मैच खेलते दिखाई देगी। मगर इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर रोहित किस वजह से ऑस्ट्रेलिया मैच मिस कर सकते हैं।
सेमीफाइनल मैच मिस कर सकते हैं Rohit Sharma
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अपने सभी मैच जीते हैं और फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह इसके अगले दो मैचों को जीत ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लेगी। लेकिन सेमीफाइनल मैच से पहले ही हिटमैन इंजर्ड हो गए हैं, जिस वजह से उनका खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है। ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत खेल सकते हैं। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी उपकप्तान शुभमन गिल सैम,संभाल सकते हैं।
ऋषभ पंत कर सकते हैं ओपन
मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौरान हैंस्टिंग इंजरी हुई थी और इस इंजरी के चलते उन्हें बल्लेबाजी में काफी समस्या हो रही है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी बीते दिन न्यूज़ीलैंड के साथ हुए मैच के दौरान बताया था कि रोहित इंजर्ड हैं और उन्हें समस्या हो रही है। ऐसे में काफी आसार हैं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने जा रहे मैच में रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत ओपन कर सकते हैं।
कुछ ऐसा रहा है हिटमैन का प्रदर्शन
2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित ने 3 पारियों में कुल 76 रन बनाए हैं। उन्होंने पहले मैच में 41 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने 20 और 15 रन की पारी खेली है। यानी अगर वह सेमीफाइनल मैच मिस करेंगे तो टीम इंडिया उनकी बल्लेबाजी को मिस नहीं करेगी। लेकिन उनकी कप्तानी को मिस कर सकती है।