Rohit Sharma: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण के मुकाबले खेले जा रहे है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को अपनी अगली टेस्ट शृंखला इंग्लैंड के खिलाफ जून से अगस्त के महीने के दरमियाँ खेलना है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले जारी सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बाहर बैठना का फैसला किया है. जिसके बाद अब रिपोर्ट्स है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह पर सेलेक्शन कमेटी बतौर ओपनर ईशान और पृथ्वी शॉ के बजाए इस युवा ओपनर को मौका दे सकती है.
रोहित शर्मा की हो गई टेस्ट टीम से छुट्टी!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करें तो उनके लिए क्रिकेटिंग सीजन 2024-25 के दौरान हुए टेस्ट मैच कुछ खास नहीं गए है. अब तक इस सीजन में उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए केवल एक अर्धशतकीय पारी खेली है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने आख़िरकार टेस्ट क्रिकेट से रेस्ट लेने का फैसला कर लिया है. जिसके बाद अब तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के लिए टीम इंडिया के लिए अब फिर से टेस्ट मैच खेलना लगभग नामुमकिन ही है.
साई सुदर्शन टेस्ट टीम में रोहित को कर सकते है रिप्लेस
साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) जिन्होंने भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया है. उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि साई सुदर्शन को सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड दौरे पर बतौर तीसरे ओपनर के रूप में टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वॉड में शामिल कर सकते है.
इंग्लैंड में साई सुदर्शन के पास है खेलने का अनुभव
साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) की बात करें तो उन्हें सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड दौरे पर टीम स्क्वॉड में इसलिए भी मौका दे सकती है क्योंकि साई सुदर्शन के पास इंग्लैंड में समरसेट से पिछले 2 सीजन से काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव है जो उन्हें सेलेक्शन क्राइटेरिया में अन्य युवा बल्लेबाजों से काफी आगे खड़ा करता है.