Rohit Sharma out of Perth Test, new Team India selected, now all these Indian players are leaving for Australia

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): 22 नवंबर से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है।

क्योंकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को सीरीज में जीत हासिल करनी होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। क्योंकि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब पर्थ टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

पर्थ टेस्ट मैच से हो सकते हैं Rohit Sharma बाहर

पर्थ टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, नई टीम इंडिया का चयन, अब ये सभी भारतीय खिलाड़ी हो रहे ऑस्ट्रेलिया रवाना 1

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए अभी कुछ महीने बेहद ही खराब गुजरे हैं। क्योंकि, टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने घर पर टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है।

जबकि अब रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। रोहित पर्थ टेस्ट मैच में निजी कारण के चलते भारत में ही रुक सकते हैं। जिसके चलते रोहित के बिना ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया जाना होगा।

बुमराह बन सकते हैं कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा खेलने बहुत ही मुश्किल माना जा रहा है। जिसके चलते पहले मुकाबले में टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट मुकाबले में कप्तानी कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि रोहित शर्मा की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। ईश्वरन अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही हैं और इंडिया ए के साथ मुकाबला खेल रहें हैं।

पहले टेस्ट मैच के प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

Also Read: रोहित-कोहली तो नहीं ले रहे संन्यास, लेकिन इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने किया संन्यास का फैसला, अब कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी