Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…… टूटा रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने वनडे में जड़े ऐतिहासिक 277 रन

Rohit Sharma's record of 264 runs broken, this batsman scored historic 277 runs in ODI

Rohit Sharma: भारत ने ODI क्रिकेट के इतिहास में कई शानदार पारियां देखी हैं, लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड जिस खिलाड़ी के नाम दर्ज है, वह नाम हिटमैन रोहित शर्मा नहीं बल्कि कोई है। आइये आज ऐसे ही आदमी के बारे में जानते है जिसने रोहित शर्मा का 264 रन का रिकॉर्ड तोडा है।  

नारायण जगदीशन ने तोडा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

6,6,6,6,6,6...... टूटा रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने वनडे में जड़े ऐतिहासिक 277 रन 1

हम जिस आदमी की बात कर रहे है उसका नाम है नारायण जगदीशन। बता दे तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 277 रन की पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया था। तो वहीं इससे पहले भारत की ओर से एकदिवसीय (वनडे) फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे।

वह पारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेली गई थी और आज भी वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में नारायण जगदीशन का 277 रन का स्कोर अब सर्वोच्च है।

Also Read: महिला वन अधिकारी ने किया ऐसा काम, सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, बोले – ‘सलाम है ऐसे जज़्बे को’

277 रन की ऐतिहासिक पारी

बता दे नारायण जगदीशन की यह पारी 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आई थी। उन्होंने इस पारी में 141 गेंदों का सामना किया, 25 चौके और 15 छक्के लगाए। यह पारी भारत की लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी पारी बन गई। इस उपलब्धि के साथ जगदीशन उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक दोनों बनाए हैं।

6,6,6,6,6,6..... 141 बॉल पर 277 रन, वनडे में इस बल्लेबाज का कोहराम, जड़े 25 चौके 15 छक्के 2

नारायण जगदीशन का क्रिकेट करियर

दरअसल, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नारायण जगदीशन ने अब तक 52 मैचों की 79 पारियों में 3373 रन बनाए हैं। उनका औसत 47.50 और स्ट्राइक रेट 62.40 रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 321 रन है। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 64 पारियों में 2728 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 46.23 और स्ट्राइक रेट 94.68 है।

उन्होंने यहां 9 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े हैं, और उनका बेस्ट स्कोर वही 277 रन है। टी20 फॉर्मेट में जगदीशन ने 66 मैचों में 1475 रन बनाए हैं, जिनमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन है।

क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा

बता दे नारायण जगदीशन का 277 रन का स्कोर भारतीय क्रिकेट में एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में दर्ज हो चुका है। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन यह संकेत देता है कि वह सिर्फ एक अच्छा खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक संभावित मैच विनर हैं। यदि उन्हें राष्ट्रीय टीम में नियमित रूप से मौके दिए जाएं, तो वह भारत को कई मुकाबलों में जीत दिला सकते हैं।

बता दे उनकी यह रिकॉर्डतोड़ पारी आने वाले क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा है और भारतीय क्रिकेट की गहराई को दिखाती है कि देश में कितनी प्रतिभा मौजूद है, जो बस एक मौके की तलाश में है।

Also Read: 6,6,6,6,6,6…… जमकर बोला ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, वनडे में खेल डाली 220 रन की ऐतिहासिक पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!