आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के रूप में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। लेकिन हेनरिक क्लासेन ने अच्छी पारी खेलते हुए टीम को 143 रनों तक पहुंचाया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवरों में 146 रन बनाते हुए 7 विकेटों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
SRH vs MI मुकाबले के दौरान बने कुल रिकॉर्ड्स

1. आईपीएल 2024 से रोहित शर्मा का प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए: 7 इनिंग, 16.14 की औसत से 113 रन, स्ट्राइक रेट: 143.03
रन-चेज़ में: 15 इनिंग, 40.92 की औसत से 532 रन, स्ट्राइक रेट: 153.31
2. मुंबई इंडियंस ने इसके पहले साल 2020 में 4 लगातार मुकाबले जीते थे।
3. सूर्यकुमार यादव ने इस सत्र में 9 पारियों में बल्लेबाजी की है और हर मर्तबा उन्होंने 25 से अधिक रन बनाए हैं।
4. रोहित शर्मा ने साल 2016 के आईपीएल के बाद लगातार 2 पारियों में 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
5. आईपीएल में तेज गेंदबाजों के द्वारा कैच और बोल्ड करने वाले गेंदबाज
11 – ड्वेन ब्रावो
7- जयदेव उनादकट
6 – लसिथ मलिंगा
6-भुवनेश्वर कुमार
6 – कीरोन पोलार्ड
6. हैदराबाद में जयदेव उनादकट का प्रदर्शन
मैच: 12
विकेट: 17
औसत: 17.11
स्ट्राइक रेट: 12.7
इकॉनमी रेट: 8.08
7. 15 से कम रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद 140 से अधिक रन बनाने वाली टीमें
183 – 14/4 से – PBKS vs MI, मुल्लांपुर, 2024
146 – 7/4 से – DC vs MI, मुंबई WS, 2011
145/6 – 7/4 से – MI vs RCB, बेंगलुरु, 2017
143/8 – 13/4 से – SRH vs MI, हैदराबाद, 2025
8. क्लासेन और मनोहर के बीच 99 रन की साझेदारी आईपीएल में हैदराबाद के लिए छठे विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
9. हैदराबाद का आईपीएल पावरप्ले में सबसे कम स्कोर
14/3 बनाम RR, पुणे, 2022
20/2 बनाम PBKS, शारजाह, 2021
21/3 बनाम RR, हैदराबाद, 2013
24/4 बनाम MI, हैदराबाद, 2025
25/4 बनाम PWI, पुणे, 2013
10. आईपीएल 2025 में पावरप्ले के अंदर सबसे कम स्कोर
SRH – 24/4 बनाम MI, हैदराबाद
CSK – 30/3 बनाम RCB, चेन्नई
CSK – 31/2 बनाम KKR, चेन्नई
SRH – 33/3 बनाम KKR, कोलकाता
11. जसप्रीत बुमराह के नाम अब टी20 क्रिकेट में 300 विकेट हो गए हैं और इस दौरान इनकी इकॉनमी रेट 6.91 है जोकि अन्य गेंदबाजों से बेहतरीन है।
12. ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ अभिषेक शर्मा के आकड़े
रन: 36
गेंद: 32
डिसमिसल: 3
स्ट्राइक रेट: 112.50
इसे भी पढ़ें – Purple Cap की दौड़ में Hardik Pandya की एंट्री, तो 16.35 करोड़ी खिलाड़ी ने Kohli को Orange Cap की लिस्ट में पछाड़ा