Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोचे प्रारुप टी20आई से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से टीम इंडिया (Team India) के टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंप दी गई थी। हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है।

Rohit Sharma ने संन्यास को लेकर दिया संकेत

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा बातचीत करते हुए कहा कि आजकल विश्व क्रिकेट में यह देखा जा रहा है कि खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करने के बाद भी वापसी कर लेते हैं। हालांकि, भारत में ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन अन्य देशों के खिलाड़ियों के बारे में कहा जा सकता है कि वे संन्यास की घोषणा करके यू-टर्न ले लेते हैं, जिससे यह साफ नहीं होता कि उन्होंने वास्तव में संन्यास लिया है या नहीं। इस बीच, रोहित शर्मा ने स्पष्ट किया है कि उनका फैसला अंतिम है और T20I से विदा लेने का यह सही समय था।

Advertisment
Advertisment

Champions Trophy जीतने के बाद कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के संन्यास के फैसले को लेकर कोई बात नहीं बोली है। हालांकि, रोहित शर्मा अगर पाकिस्तान में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने इससे पहले टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

टेस्ट चैंपियनशिप की खिताबी जीत के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा इंग्लैंड में आयोजित होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का खिताब जीतने का बाद क्रिकेट के इस प्रारुप से भी अलविदा कह सकते हैं। अगले साल तक रोहित शर्मा 38 साल हो जाएंगे और रोहित शर्मा ने इससे पहले भी कहा है कि वें भारतीय टीम के लिए अपनी कप्तानी में तीन से चार आईसीसी खिताब जीतना चाहते हैं। ऐसे में इन दोनों खिताबों को जीतने के बाद रोहित संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत-पाकिस्तान मुकाबले की डेट का ICC ने किया ऐलान, आज ही नोट कर ले ये तारीख

Advertisment
Advertisment