टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीन पर टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में लगातार फेल हुए हैं कप्तान के तौर पर जहां यह टीम को मैच जीतने में असफल साबित हुए हैं तो वहीं बल्लेबाज के रूप में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इसी फॉर्म को देखते हुए कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने की सलाह दी है। ऐसा नहीं है कि, रोहित शर्मा ने कभी डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया। पहले ये भी रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते थे और एक मर्तबा तो इन्होंने विरोधी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे।
Rohit Sharma ने की गेंदबाजों की बराबर कुटाई
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी जमकर गरजा है और रणजी ट्रॉफी साल 2009 में इन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया था। इस मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा ने 322 गेंद का सामना करते हुए 38 चौकों और चार छक्कों की मदद से 309 रनों की नाबाद पारी खेली थी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 95.996 का था।
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2009 में मुंबई और गुजरात के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज से 6 विकेट के नुकसान पर 648 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी और पूरी टीम 502 रन ही बना पाई। 146 रनों की बढ़त लेकर तीसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे मुंबई की टीम ने खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे और यह मुकाबला ड्रॉ घोषित हुआ था।
बेहद ही शानदार है Rohit Sharma का फर्स्ट क्लास करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 124 मैचों की 200 पारियों में 50.97 की शानदार औसत से 9227 रन बनाए हैं इस दौरान इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 29 शतक एवं 38 अर्धशतक भी लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4…. रणजी खेलने पहुंचे केएल राहुल 671 मिनट तक क्रीज पर टिके, गेंदबाजों को थका-थकाकर किया बुरा हाल, जड़ा तिहरा शतक