Rohit Sharma: भारतीय टीम दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेल रही है, जिसमें भारत आज अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है। इसके बाद 23 फरवरी को भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। इस मैत का इंतजार ना केवल फैंस को है बल्कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी है।
बता दें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दुबई में एक मैच में पाकिस्तान की कुटाई करते हुए पाकिस्तान टीम के खिलाफ शतक जड़ा था। हिटमैन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब रन ठोके थे।
रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक
दुबई की पिच पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खेलना काफी पसंद है। बता दें उन्होंने 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। हिटमैन ने इस मैच में 119 गेंदों का सामना करते हुए 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान रोहित ने 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे। एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान को दुबई में आमने- सामने खेलना है।
भारत ने 9 विकेट से मारी बाजी
बता दें साल 2018 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने 7 विकेट पर 237 रनों पर ही पाकिस्तान को रोक दिया।
238 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ही अपनी शतकीय पारी से टीम को जीत दिला दी। भारतीय टीम ने 39.3 ओवर में ही एक विकेट के नुसान पर अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दी।
23 फरवरी को खेल जाएगा IND vs PAK
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आरंभ हो चुका है लेकिन टूर्नामेंट का सबसे उत्साहित मैच 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का होने वाला है। इस महामुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार है। वहीं रोहित सेना इस मुकाबले को किसी भी किमत पर अपने नाम करने के लिए दुबई के मैदान पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें: फखर जमान के बाहर होने से बदली पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम, भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले नए दल का ऐलान