Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा ने चुनी चेन्नई टेस्ट के लिए भारत की इलेवन, केएल राहुल के साथ करेंगे ओपनिंग, गिल-जायसवाल बाहर

रोहित शर्मा ने चुनी चेन्नई टेस्ट के लिए भारत की इलेवन, केएल राहुल के साथ करेंगे ओपनिंग, गिल-जायसवाल बाहर 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत इसी महीने यानी 19 सितम्बर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में हमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसी कड़ी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) नहीं बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल किया जा सकता है.

Rohit Sharma और KL Rahul कर सकते हैं ओपनिंग

रोहित शर्मा ने चुनी चेन्नई टेस्ट के लिए भारत की इलेवन, केएल राहुल के साथ करेंगे ओपनिंग, गिल-जायसवाल बाहर 2

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल समाप्त हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दिए थे. हालाँकि, अब बांग्लादेश के खिलाफ राहुल ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर सकते हैं.

राहुल ने इससे पहले भी टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. तो वहीं टेस्ट मैचों में राहुल ने मध्य क्रम में कुछ खास नहीं किया है और इसी वजह से जायसवाल के स्थान पर राहुल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

3 स्पिनर के साथ उतर सकते हैं Rohit Sharma

बता दें कि पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है और वहाँ पर पिच स्पिनर्स को मदद करती है. ऐस में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित तीन स्पिनर्स को शामिल कर सकते हैं.

तीन स्पिनर के रूप में सबसे पहला नाम दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का आता है. अश्विन बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. उनके अलावा रविंद्र जडेजा को भी रोहित अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है.

जडेजा के अलावा तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित आखिर इन दोनों में से किसे टीम में चुनते हैं. हालाँकि, अक्षर पटेल के चुने जाने की सम्भावना अधिक है क्योंकि वे बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

भारत की पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सरफराज खान, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब विराट कोहली की टीम से खेलेंगे बाबर आजम और शाहीन अफरीदी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!