Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र 37 साल हो गई है। लेकिन वह अभी भी लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। रोहित शर्मा की न सिर्फ उम्र अधिक हो गई है बल्कि उनके बल्ले से रन भी नहीं निकल रहे हैं।
इस वजह से बीसीसीआई को उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर देना चाहिए और उनकी जगह तीन अन्य युवा खिलाड़ियों को टेस्ट में डेब्यू का मौका देना चाहिए। तो आइए तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें बीसीसीआई को डेब्यू का मौका देना चाहिए।
इन तीन खिलाड़ियों को देना चाहिए टेस्ट में डेब्यू का मौका
साईं सुदर्शन
बता दें कि बीसीसीआई को जिन तीन खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका देना चाहिए उनमें पहला नाम साईं सुदर्शन का है। मालूम हो कि 23 वर्षीय साईं सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। उनके बल्ले से कई मैच विनिंग नॉक देखने को मिली है। ऐसे में अगर वह टीम इंडिया में आते हैं तो अपने आक्रामक शैली से भारत को कई मैच जीता सकते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 28 मैच में 1948 रन बनाए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़
भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक ऋतुराज गायकवाड़ को भी टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका दिया जाना चाहिए, क्योंकि ऋतुराज कई सालों से भारत में अच्छा करते आ रहे हैं। ऋतुराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब 37 मैचों में 2533 रन बनाए हैं और अगर उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाए। तो वह वहां भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
तन्मय अग्रवाल
29 वर्षीय तन्मय अग्रवाल ने अब तक 64 फर्स्ट क्लास मैचों में 4685 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक 13 अर्धशतक भी जड़ा है। तन्मय ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 6 मैचों में 615 रन बनाए हैं और लगातार रन बनाते आ रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाए तो वह वहां भी झंडे गाड़ सकते हैं।