टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा सिडनी के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले की प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है। इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को मौका दिया गया है और पहली पारी में ये बल्लेबाजी के दौरान फेल हुए हैं।
लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा जा रहा है कि, इन्हें बाहर करने में और कोई नहीं बल्कि खुद इन्हीं का फैसला है। इन्होंने खुद ही यह फैसला किया है कि, ये खराब फ़ॉर्म की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि, इन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 से बाहर नहीं होना चाहिए।
इन वजहों से नहीं होना चाहिए था Rohit Sharma को बाहर
भारतीय टीम में अनुभव की कमीं
भारतीय टीम में इस वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज नहीं है जिन्हें अच्छा अनुभव हो। जब रोहित शर्मा मैदान में मौजूद होते हैं तो फिर विरोधी खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रोहित के ऊपर होता है और ऐसे में टीम के अन्य खिलाड़ी आसानी के साथ रन बना लेते हैं और ये भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित होता है। अब जब रोहित शर्मा नहीं हैं तो फिर बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की साफ तौर पर कमीं देखी जा रही है।
इंग्लैंड सीरीज में हो सकते थे अहम
टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला इंग्लिश कंडीशन में बेहद ही कारगर रहता है। भारतीय टीम को इसी साल जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और यह दौरा भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है। अगर रोहित शर्मा इस दौरे में भारतीय टीम के साथ रहते तो फिर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में मजबूती आती और भारतीय टीम के बल्लेबाज बेहतरीन खेल दिखाने में सफल हो पाते।
मिल सकता था फ़ेयरवेल
कहा जा रहा है कि, अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिडनी के मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते तो फिर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें फ़ेयरवेल मैच दिया जा सकता था। इन्होंने जिस हिसाब से भारतीय टीम के लिए खेला है ऐसे में ये फ़ेयरवेल डीजर्व करते हैं। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्डकप के ठीक बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 ऑक्शन के बीच KKR के नए कप्तान-उपकप्तान के राज से उठा पर्दा! मौजूदा चैंपियन टीम की कमान संभलेंगे अब ये 2 दिग्गज