टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी का कायल हर कोई है। यहाँ तक कि विराट कोहली भी उनके बारे में ये कह चुके हैं कि उनके जैसी बॉल को हिट करने की टाइमिंग किसी के पास नहीं है और ये रोहित के खेल में नजर भी आता है। यही कारण है कि उन्हें हिटमैन कहा जाता है। हालांकि, उन्हें हिटमैन यूँ ही नहीं कहा जाता है बल्कि वनडे में जब उन्होंने 3 दोहरे शतक जमाए, तब उन्हें इस नाम से नवाजा गया। हालांकि, आज हम आपको रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक ऐसी ही पारी के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने आज नहीं बल्कि आज से 15 साल पहले खेली थी।
15 साल पहले रोहित शर्मा ने किया था ये कमाल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर की शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। भले ही उन्हें सफलता देर से मिली हो लेकिन जब सफलता मिली तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब रोहित टीम इंडिया के कप्तान हैं और भारत को 2024 में टी20 विश्व कप का ख़िताब भी जिता चुके हैं। हालांकि, रोहित ने 15 साल पहले ही अपनी काबिलियत का परिचर दे दिया था। उन्होंने रणजी में धमाकेदार पारी खेलकर ये बता दिया था कि वो यही रुकने वाले नहीं हैं। रणजी में उन्होंने तिहरा शतक जड़कर भौकाल तक मचा दिया था।
गुजरात के खिलाफ Rohit Sharma ने जड़ा था तिहरा शतक
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिसंबर 2009 में गुजरात के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी और ताबडतोड तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 95.96 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी और ये कारनामा किया था।
रोहित ने इस मुकाबले में 322 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के-38 चौके की मदद से 309 रन की तूफानी पारी खेली थी। रोहित की इस बल्लेबाजी के कारण ही मुंबई ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 648 रन बनाए थे। इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था।
अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं रोहित शर्मा
इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब अपने करियर के आखिरी पड़ांव पर हैं। भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और WTC फ़ाइनल का मैच उनकी ही कप्तानी में खेलेगा। इसके बाद रोहित हो सकता है कप्तानी को अलविदा कह दें और अपना पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर लगाएं। अगर रोहित चाहें तो वो 2027 का वर्ल्ड कप खेलकर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि रोहित अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 485 मैचों में 48 शतक की मदद से 19276 रन बना चुके हैं।