रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी एकदम फ्लॉप रही और पूरी टीम महज 138 रनों पर ही सिमट गई। जिसके चलते टीम को 110 रनों से एक बड़ी हार मिली है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मैचों में टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही।
जिसके चलते टीम इंडिया को 1997 के बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ मिली 2-0 से हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुश नजर नहीं आए और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बड़ा बयान दिया।
Rohit Sharma ने क्या कहा?
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में वनडे सीरीज में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि यह कोई चिंता की बात है। लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे हमें व्यक्तिगत रूप से और एक गेमप्लान के रूप में देखना होगा। यह एक मजाक है। जब आप भारत के लिए खेल रहे हों तो कभी भी आत्मसंतुष्टि नहीं होगी। जब मैं कप्तान होता हूं तो आत्मसंतुष्टि का कोई मौका नहीं होता। लेकिन आपको अच्छे क्रिकेट को श्रेय देना होगा।”
खिलाड़ियों को ध्यान देने की जरूरत है
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, “श्रीलंका ने हमसे बेहतर खेला। हमने परिस्थितियों को देखा और संयोजन के साथ गए ऐसे लोग भी हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए बदलाव हुए हैं। सकारात्मकता के बजाय ऐसे कई क्षेत्र हैं जिन पर हमें ध्यान देने की जरूरत है। ये चीजें होती हैं। सीरीज हारना दुनिया का अंत नहीं है। आप यहां-वहां एक अजीब सीरीज हारेंगे लेकिन यह इस बारे में है कि आप हार के बाद कैसे वापस आते हैं।”
रोहित के इस बयान से मालूम होते है कि, उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को एक तरह से वार्निंग दी है। जिसमें अय्यर, सिराज, अर्शदीप, केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम शामिल हो सकता है।
रोहित के अलावा किसी का नहीं बल्ला
3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार का कारण टीम की बल्लेबाजी रही है। क्योंकि, कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। जिसके चलते टीम को हार मिली है।
रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 3 मैचों में 147 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 2 मैचों में अर्धशतक भी लगाया। लेकिन इसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पाया। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टीम को तीनों ही मैचों में तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन बाकी के बल्लेबाज हर बार अपना विकेट खोते गए।