Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडियन क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे थे और रोहित ने पुरे टूर्नामेंट खिलाड़ियों पर हुकुम चलाया था। इस दौरान सब खिलाड़ियों ने एक अच्छे बच्चे की तरह उनकी हर बात मानी थी। हालांकि अब इंडियन प्रीमियर लीग में सब कुछ उल्टा होने वाला है।
आईपीएल 2025 में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक छोटे बच्चे की तरह हुकुम मानते नजर आएंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा किस वजह से होगा और उनपर कौनसा खिलाड़ी हुकुम चलाता दिखाई देगा।
Rohit Sharma पर हुकुम चलाएगा ये खिलाड़ी
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर जो खिलाड़ी हुकुम चलाता दिखाई देने वाला है वह कोई और नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या हैं। मालूम हो कि हार्दिक पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस को लीड करते दिखाई देंगे और रोहित इसी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में हिटमैन को बिना कोई सवाल किए पांड्या के हर आदेश का पालन करना होगा। हालांकि हार्दिक पांड्या रोहित को कोई भी आदेश दूसरे मैच से ही दे सकेंगे।
पहले मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे हार्दीक
बता दें कि मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या पर इस समय एक मैच का बैन लगा हुआ है, जिस वजह से वह पहले मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। इस वजह से वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर मैच के दौरान किसी तरह का कोई हुकुम नहीं चला सकेंगे। हालांकि इस बीच सूर्यकुमार यादव उनपर हुकुम चला सकते हैं, क्योंकि पांड्या की गैरमौजूदगी में इस टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी सूर्या को ही सौंपी जा सकती है।
ज्ञात हो कि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपने ट्रॉफी जीतो अभियान की शुरुआत 23 मार्च को अपने सबसे बड़े राइवल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करते दिखाई देगी। चेन्नई और मुंबई का मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, विल जैक, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, कोर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, मिशेल सेंटनर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, रयान रिकेल्टन, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और कर्ण शर्मा।