Rohit Sharma Visited Hospital: एशिया कप 2025 की शुरुआत आज से होने वाली है और टूर्नामेंट को लेकर काफी हाइप है। काफी समय बाद फैंस को टी20 फॉर्मेट का मल्टी नेशन टूर्नामेंट देखने को मिलेगा। भारतीय टीम भी एशिया कप में हिस्सा ले रही है लेकिन इस बार दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं नजर आएंगे। रोहित ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। इसी वजह से सबसे छोटे फॉर्मेट में वह अब चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है। इस बीच हिटमैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसने उनके चाहने वालों को चिंता में डाल दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रहा है।
Rohit Sharma को अस्पताल में किया गया स्पॉट
क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे रोहित शर्मा ((Rohit Sharma’s Fitness Test) हाल ही में बेंगलुरु स्थित क्रिकेट ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पहुंचे था। उस समय रोहित काफी फिट नजर आ रहे थे और उनकी शारीरिक स्थिति भी काफी बेहतर लग रही थी। हालांकि, सोमवार की रात रोहित का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में जाते हुए देखा जा सकता है।
वहां मौजूद मीडिया रिपोर्टर्स ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से हॉस्पिटल आने का कारण जानने का प्रयास किया लेकिन भारतीय टीम के वनडे कप्तान बिना कोई जवाब दिए अंदर चले गए। इस तरह रोहित के हॉस्पिटल आने का कारण सामने नहीं आया। हालांकि, उनके फैंस जरूर चिंता में पड़ गए हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी को कोई समस्या तो नहीं।
ROHIT SHARMA AT THE KOKILABEN HOSPITAL IN MUMBAI. (Pallav Paliwal).
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 8, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट को भी कह दिया था अलविदा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इंटरनेशनल करियर अब सिर्फ एक फॉर्मेट तक सीमित रह गया है। रोहित ने पिछले साल टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था और फिर इस फॉर्मेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलविदा कह दिया था। इसके बाद, घरेलू टेस्ट सीजन और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण रोहित की टेस्ट टीम में जगह पर सवाल उठने लगे।
हालांकि, उम्मीद थी कि रोहित शायद इंग्लैंड दौरे पर एक-दो मैच खेलकर संन्यास लेंगे लेकिन उन्होंने पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित ने आईपीएल 2025 के दौरान एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया। इस फॉर्मेट में उनके नाम 67 मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4301 रन दर्ज हैं। रोहित ने 12 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए हैं।
Rohit Sharma की मैदान पर कब होगी वापसी?
T20I और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा कई महीनों से भारतीय टीम के लिए एक्शन में नहीं दिखे। ऐसे में फैंस उन्हें दोबारा देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोहित की वापसी अक्टूबर में हो सकती है, क्योंकि भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। ऐसे में रोहित हमें इस सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।
इससे पहले रिपोर्ट्स हैं कि रोहित इंडिया ए के लिए भी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे सीरीज में हिस्सा लेते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, इसके बारे में अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है।