Rohit Sharma

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भविष्य को लेकर बहुत सी बातें शुरु हो गई हैं। उनके टेस्ट करियर को लेकर कई अटकलें भी लगाई जा रही थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन बहुत ही खराब था। इस सीरीज में रोहित और पूरी भारतीय टीम बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। जिसके बाद से रोहित की संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ा था।

हालांकि रोहित ने इसे खारिज कर दिया था लेकिन अब एक रिपोट आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि रोहित सिजनी टेस्ट के बाद ही संन्यास का ऐलान करने वाले थे लेकिन इस कारण की वजह से उन्हें अपना मन बदल लिया। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर-

आखिर क्यों बदला Rohit Sharma ने संन्यास का फैसला

Rohit Sharma

भारतीय टीम टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान बहुत ही ट्रोल हुए थे। बल्ले से नाकाम होने के कारण उन्हें फैंस और कुछ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी खूब ट्रोल किया था। ऑस्ट्रेलिया में मिली नाकामी के बाद ही रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान करना चाहते थे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

बता दें अग्रेजी न्यूजपेपर ने खुलासा करते हुए बताया है कि रोहित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बाद ही  संन्यास ले लेना चाहते थे लेकिन उनके कुछ शुभ चिंतकों ने उन्हें ऐसा करने से रोका। हालांकि उनका नाम तो सामने नही आया है लेकिन रिपोर्ट में बयाता गया है कि उन्होंने रोहित को ऐसा ना करने के लिए मनाया गया और अभी संन्यास का फैसला टालने को कहा।

आखिर क्यों रोहित से नाराज हैं कोच गंभीर

सीरीज की समाप्ति के बाद  से ही कोच और खिलाड़ियों को बीच कुछ अनबन की खबर सामने आ रही थी, हालांकि अनबन की पूरी  बात पता नहीं चल पाई थी। इस अनबन की वजह टीम की हार को बताया जा रहा था लेकिन अब रोहित शर्मा और कोच गंभीर के बीच की अनबन का पता चला है।

रिपोर्ट के अनुसार गंभीर रोहित के संन्यास का फैसला बदलने से बहुत नाराज से थे।  रोहित और गंभीर के बीच अनबन की वजह को रोहित का संन्यास के लिए मन बदलने को माना जा रहा है कहा जा रहा कि गंभीर रोहित के संन्यास ना लेने के कारण नाराज हैं।

BGT में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा

बता दें कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पूरी तरह से फेल थे। वह सीरीज की 5 पारियों में केवल 31 रन ही बना सके थे। रोहित पिछले कुछ समय से ही फ्लॉप चल रहे हैं। उनकी खराब कप्तानी और बल्लेबीज के कारण ही उन्हें सीरीज के आखीरी टेस्ट में प्लेइंग से बाहर रखा गया था। लेकिन उसके बाद भी टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रातोंरात किया गया टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज को बोर्ड ने किया बाहर