चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लंबे ब्रेक पर गए रोहित शर्मा, अब नहीं खेलेंगे आगामी क्रिकेट मैच 1

Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित है। लेकिन इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक लंबे ब्रेक पर चले गए हैं और वह आगामी मैचों में खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर इसका कारण क्या है और किस वजह से रोहित ने ऐसा फैसला लिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ब्रेक पर गए Rohit Sharma

Rohit Sharma

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई दिए थे। रोहित रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की ओर से खेलते दिखाई दिए थे और उन्होंने दो पारियों में 31 रन बनाए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह ब्रेक पर जा रहे हैं और सीधा इंग्लैंड के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देंगे।

रणजी में खेलते दिखाई नहीं देंगे रोहित

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने की वजह से बोर्ड ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी और वह घरेलू क्रिकेट में खेलते भी दिखाई दिए। लेकिन वह अब 30 जनवरी से मुंबई और मेघालय के बीच होने जा रहे रणजी मुकाबले में खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं। हालांकि सिर्फ वही नहीं बल्कि खबर आ रही है कि यशस्वी जायसवाल भी उस रणजी मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार वर्क लोड मैनेजमेन्ट के चलते वह ऐसा फसल ले रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि इंग्लैंड वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में इनका प्रदर्शन कैसा रहेगा, क्योंकि इस समय इनका मनोबल काफी नीचे गिर गया है।

अपना मनोबल खो बैठे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मिली लगातार हार के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार बल्लेबाज अपना मनोबल को चुके हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होने जा रही इंग्लैंड वनडे सीरीज इन सभी खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि अगर यह खिलाड़ी इस सीरीज में अपना कॉन्फिडेंस वापस हासिल कर लेते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में अपने बल्ले से कमाल कर सकते हैं।

बताते चलें कि इंग्लैंड वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होने जा रही है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलना है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. शिखर धवन की आतिशबाजी, 150 बॉल पर वनडे में ठोके 248 रन, क्रिकेट जगत हिलाया