Rohit Sharma, who is ruining the careers of these 3 young players due to his stubbornness, had he retired, he would have got entry immediately.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। जिसके चलते अब उनकी जगह टीम में खतरे में नजर आ रही है।

लेकिन रोहित शर्मा कप्तान होने के चलते टीम में खेल रहे हैं। जिसके चलते अब कुछ भारतीय फैंस का मानना है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी जिद्द के चलते 3 युवा खिलाड़ियों का करियर बिगाड़ रहें हैं। उनका मानना है कि, अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो 3 ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हे तुरंत टीम इंडिया में मिल जाए एंट्री।

Rohit Sharma के चलते इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रही है जगह!

अपने जिद्द के चक्कर में इन 3 युवा खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर रहे रोहित शर्मा, संन्यास लेते, तो तुरंत मिल जाती एंट्री 1

अभिमन्यु ईश्वरन: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली थी। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला। अभिमन्यु ईश्वरन को जल्द ही टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है। अगर रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेते हैं तो ईश्वरन को टीम इंडिया में खेलने का मौका तुरंत मिल सकता है। क्योंकि, अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलु क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

साई सुदर्शन: टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन भी लगातार घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं। जिसके चलते उनका नाम भी टीम इंडिया में मौका देने पर चल रहा है। साई सुदर्शन को भी रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। लेकिन रोहित शर्मा खराब फॉर्म के बाद भी खेल रहें हैं और इसके चलते सुदर्शन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। सुदर्शन ने भी फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

ऋतुराज गायकवाड़: जबकि इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का है। गायकवाड़ को अबतक टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन रोहित शर्मा संन्यास ले तो गायकवाड़ को तुरंत टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है। क्योंकि, बतौर सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं ,गायकवाड़ तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतर सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं।

Also Read: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका!, चैंपियंस ट्रॉफी-IPL के बाद अब जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी होंगे बाहर