Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बीते साल से ही ये बिल्कुल इज्जत नहीं की जा रही है।
बीते सीजन अचानक उन्हें कप्तान पद से हटा दिया गया और अब आईपीएल 2025 के दौरान एमआई वर्सेस केकेआर (MI vs KKR) मैच में हेड कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) उनसे बहसबाजी करते दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
एमआई के खेमे में नहीं हो रही है Rohit Sharma की इज्जत
दरअसल, आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले इस टीम ने अचानक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बिना कुछ बताए कप्तान पद से हटा दिया था और हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप दी थी। इसी कड़ी में अब आईपीएल 2025 में आज एमआई वर्सेस केकेआर मैच में हेड कोच महेला जयवर्धने उन पर न जाने किस बात को लेकर बरसाते दिखाई दिए, जोकि किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है। चूंकि बिना उनके आज यह टीम इस मुकाम पर नहीं पहुंची होती।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 31, 2025
प्लेइंग 11 में भी नहीं मिली है जगह
बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा नहीं बनाया गया है। इस मैच में उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है, जोकि उनके स्टैट्स के अनुसार काफी खराब है। ज्ञात हो कि इस सीजन के आगाज से पहले खबरें आ रही थी कि वह इस टीम को छोड़ सकते हैं। लेकिन उन्होंने इस टीम को नहीं छोड़ा।
16.30 करोड़ में हुए रिटेन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 16.30 करोड़ रुपये की भारी कीमत में रिटेन किया था। मालूम हो कि उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को इस टीम ने 18 करोड़, हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़, सूर्यकुमार यादव को भी 16.35 करोड़ में रिटेन किया है।