Rohit Sharma will announce retirement after Pune Test, will also leave Border-Gavaskar Trophy

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका दूसरा टेस्ट मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत 24 अक्टूबर से हुई है और इस मैच में अभी तक इंडियन टीम ड्राइविंग सीट पर दिखाई दे रही है, जिस वजह से सभी भारतीय फैंस काफी खुश हैं।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की ख़बरें सामने आने लगी हैं। खबरों की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पुणे टेस्ट की समाप्ति के साथ ही संन्यास का ऐलान कर देंगे और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी खेलते दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Advertisment
Advertisment

पुणे टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma test

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते कई मैचों से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से उनके संन्यास की ख़बरें सामने आने लगी हैं। खबरों की मानें तो रोहित शर्मा पुणे टेस्ट मैच की समाप्ति के साथ ही संन्यास का ऐलान कर देंगे और 22 नवंबर से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी खेलते दिखाई नहीं देंगे।

हालांकि उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि मौजूदा समय में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है।

कुछ ख़ास नहीं रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन

दरअसल, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित (Rohit Sharma) के बल्ले से दो पारियों में 2 और 52 रन बनाए थे। वहीं पुणे टेस्ट की पहली पारी में वह खाता तक नहीं खोल सके हैं। यही नहीं बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से केवल 6, 5, 23 और 8 रन निकले थे। ऐसे में हो सकता है कि वह वाकई संन्यास ले लें या फिर बीसीसीआई उनसे कप्तानी छीन ले।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा से छीनी जा सकती है कप्तानी

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2022 से टीम इंडिया को लीड कर रहे हैं। लेकिन ऐसे ही लगातार फ्लॉप होने की वजह से उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है और टेस्ट क्रिकेट में इंडियन टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं। यही नहीं बल्कि वह टीम से ड्राप भी किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ODI क्रिकेट में 445 रन ठोक उड़ाए पूरी दुनिया के होश