रोहित शर्मा (Rohit Sharma): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज ख़त्म हो चुकी है. इस बार टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में असफल हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है. टीम इंडिया का अब अगला बड़ा टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी में होना है.
उसके लिए टीम इंडिया के पास तैयारी के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. जबकि इंग्लैंड सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते हुए नहीं दे सकते है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का कप्तान कौन हो सकता है.
Rohit Sharma कर सकते हैं आराम
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर सकते है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो रोहित शर्मा इस सीरीज में आराम कर सकते है. इसलिए उनकी जगह पर हार्दिकं पांड्या कप्तानी कर सकते है. हार्दिक इसके पहले भी वाइट बॉल में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है. दरअसल मीडिया ख़बरों की मानें, तो इस सीरीज में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली भी आराम कर सकते है. जबकि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस सीरीज में खेलते हुए नहीं दिख सकते है.
गिल हो सकते हैं उपकप्तान
वहीँ मोहम्मद सिराज भी इस सीरीज में रेस्ट कर सकते है. आपको बता दें, कि टीम मैनेजमेंट ने बताया भी था कि सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है लेकिन उसके बावजूद उन्होंने पूरी सीरीज खेली थी इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है. वहीँ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया के उपकप्तान हो सकते है. गिल को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था जिसके बाद वही उपकप्तान बने हुए है.
जायसवाल कर सकते हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू
वहीँ इस सीरीज में रोहित की जगह पर यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते है. यशस्वी काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है इसलिए उन्हें अब वनडे क्रिकेट में भी मौका दिया जा सकता है. उन्होंने जब से टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया है तब से ही वो लगातार रन बना रहे है जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है.
Also Read: उपकप्तानी के लिए गंभीर के पास आए गिल-हार्दिक-बुमराह के नाम, कोच ने इस खिलाड़ी पर भरी अपनी हामी