Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है जिसमें भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी नागवार है। सीरीज में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह फ्लॉप हो रहे  हैं। रोहित की फ्लॉप परफॉर्मेंस के चलते कहा जा रहा है कि उन्हें सीरीज के बचे हुए आखिरी 2 मैच में रिप्लेस किया जा सकता है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो रोहित शर्मा को कर सकता है रिप्लेस-

BGT के बचे हुए मैच के लिए रोहित हो सकते हैं ड्रॉप

Rohit Sharma

रोहित शर्मा बीती कुछ पारियों से लगातार फ्लॉप चल रहे हैं उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उनकी पिछली 10 पारियों की बात करें तो उनका औसत 10.8 का रहा है। रोहित की इसी फ्लॉप प्रदर्शन के चलते हिटमैन खुद को ही सीरीज के बचे हुए मैच से ड्रॉप कर सकते हैं। हालांकि बतौर कप्तान रोहित के लिए ये आसान नहीं होगा लेकिन कई बार ऐसा हुआ है जब कप्तान ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए यह फैसला लिया है।

मोहम्मद रिजवान ने किया था खुद को ड्रॉप

अभी हाल ही में हुए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान ने खुद को ड्रॉप किया था। बता दें ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ टी20  सीरीज का आखिरी मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान  ने खुद को ही अपने खराब प्रदर्शन के कारण आखिरी मैच से ड्रॉप किया था।

ये खिलाड़ी करेगा रोहित को रिप्लेस

अगर ऐसी स्थिती आती है कि रोहित शर्मा को टीम की प्लेइंग से ड्रॉप किया जाता है तो उनकी जगह  टीम में ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। बता दें सीरीज में रोहित नंबर 6 पर खेलते हैं और जुरेल नंबर 6 के लिए बिलकुल परफेक हैं। जुरेल ने भले ही पर्थ टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन इससे पहले जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए थे। जिस कारण टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा दिखा सकती है।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टेस्ट से शुभमन गिल की छुट्टी! सरफराज-जुरेल नहीं बल्कि ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा रिप्लेस