Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर पर संकट मंडरा रहा है। उन पर रन बनाने और अच्छे प्रदर्शन का दवाब है। बता दें कि अभी भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसका पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के पक्ष में रहा। कप्तान के अगर पिछले कुछ आंकड़े उठाकर देखे तो वह बेहद शर्मनाक है। अगर ऐसा चलता रहा तो उनका टीम से बाहर होना तय है।
बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हो सकते हैं Rohit Sharma
रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनका बॉर्डर गावस्कर सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। अगर वह मौजूदा टेस्ट सीरीज के बचे हुए मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनका बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर होना लगभग तय है।
अभी न्यूजीलैंड के साथ चल रहे टेस्ट सीरीज के बचे हुए दो मैचों में रोहित शर्मा को अच्छा प्रदर्शन करना हो अगर वह इसमें उनका बल्ला खामोश रहा तो आने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है, क्योंकि कोच गंभीर पहले ही यह कह चुके हैं कि जो खिलाड़ी फॉर्म में नहीं रहेगा बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जगह नहीं मिलेगी। किसी भी खिलाड़ी को टीम उसके नाम की वजह नहीं बल्कि उसके प्रदर्शन के कारण जगह मिलेगी। ऐसे में रोहित को बचे हुए दोनों टेस्ट में प्रदर्शन करना ही होगा।
रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन
रोहित शर्मा अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं जिसके पहले मुकाबले में वह कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह इस मैच की पहली पारी में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे तो वहीं दूसरी पारी में 52 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने 23 और 8 , 6 और 5 रनों की पारी खेली थी।
रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह संभालेंगे कप्तानी
अगर रोहित टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो यॉर्कर किंग टेस्ट क्रिकेट के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम कमान सौंपी जाएगी। कप्तान रोहित के बाद टीम के उपकप्तान बुमराह ही टीम को अच्छे से लीड कर सकते हैं। बुमराह बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
रोहित की जगह ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
अगर रोहित बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में ओपनिंग बल्लेबाज कौन होगा, यह एक बड़ा सवाल। रोहित की ही तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज अभिमन्यू इश्वरन को टीम में जगह मिल सकती है।
अभिमन्यू का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। बता दें कि 29 वर्षीय अभिमन्यू का अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है। उन्होंने केवल डोमेस्टिक क्रिकेट ही खेला है। अभिमन्यू ने अभी हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलते हुए लगातार तीन शतकीय पारियां खेली हैं।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से खेलने के बाद सीधे इंग्लैंड से 3 ODI खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, KL राहुल का नाम शामिल