Rohit Sharma will leave the captaincy of India after the Champions Trophy! After that this player will take over the responsibility

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2022 में भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी और तब से अब तक वह लगातार कप्तानी करते दिखाई दे रहे हैं। मगर अब उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी (2025 Champions Trophy) के बाद हिटमैन कप्तान पद से हट सकते हैं और उनकी जगह किसी अन्य युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान कौन बन सकता है।

कप्तानी छोड़ सकते हैं Rohit Sharma

rohit sharma

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2022 में भारत के फुल टाइम कप्तान बने थे और तब से अब तक उन्होंने 4 आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को लीड किया है। इस बीच उन्होंने एक में भारत को चैंपियन भी बनाया है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी उनके कप्तानी करियर की पांचवीं आईसीसी ट्रॉफी होने जा रही है और इसके बाद वह युवाओं को मौका देने के लिए कप्तानी छोड़ सकते हैं।

शुभमन गिल को बनाया जा सकता है कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान पद से हटने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं। चूंकि इस समय उनकी उम्र 25 साल है और वह काफी समय तक भारत के कप्तान बने रह सकते हैं। इस वजह से उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। साथ ही इस समय वह भारत के उपकप्तान भी हैं।

हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह बात समय ही बताएगा। मगर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कप्तान पद छोड़ना ऑलमोस्ट तयु है। चूंकि इस समय वह 37 साल के हैं और अप्रैल में 38 के हो जाएंगे।

9 मार्च को होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल

बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलते दिखाई देगी। भारत-बांग्लादेश का यह मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व खिलाड़ी हैं ये 4 प्लयेर, चोटिल खिलाड़ियों के बदले दुबई रवाना होने के लिए तुंरत रहेंगे तैयार