बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है और इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा 3 खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किया है।
इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले यह खबर आई है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सीरीज में भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और इसके बाद सोशल मीडिया पर समर्थकों ने अपनी मायूसी व्यक्ति की है। अब आनन-फानन में मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट का जल्द से जल्द ऐलान किया जा सकता है।
Rohit Sharma नहीं होंगे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर दिया था। रोहित शर्मा के बारे में यह खबर आई है कि, शुरुआती कुछ मैचों में ये टीम इंडिया के साथ जुड़ नहीं पाएंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, रोहित शर्मा दूसरी मर्तबा पिता बनने जा रहे हैं और इसी वजह से ये टेस्ट सीरीज के शुरुआती कुछ मैचों में भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे।
जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उपकप्तान के तौर पर शामिल किया गया है। अब जब कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ मैचों में टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे तो उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। बुमराह ने इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी की है और इस खबर को सुनने के बाद बुमराह के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का उपकप्तान
अगर जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की अगुआई करते हैं तो फिर नए उपकप्तान का ऐलान किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। केएल राहुल को टीम इंडिया की कप्तानी करने का भी अच्छा अनुभव है।