Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे 2027 का वर्ल्ड कप, इस बड़ी वजह के चलते वनडे से भी लेना होगा संन्यास

Rohit Sharma will not be able to play the 2027 World Cup, due to this big reason he will have to retire from ODIs as well

Rohit Sharma: टी20 और टेस्ट से संन्यास का ऐलान करने के बाद बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अगला लक्ष्य 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। हालांकि अब शायद वह अपना यह लक्ष्य पूरा नहीं कर सकेंगे, क्योंकि उनके मिशन 2027 वर्ल्ड कप के रास्ते में काफी बड़ी अड़चन आ गई है। इस वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और अपना सबसे बड़ा सपना भूल सकते हैं।

2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट जगत की लगभग हर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप. एशिया कप. आईपीएल, चैंपियंस लीग और भी न जाने कितनी ट्रॉफी पर कब्जा किया है। लेकिन वह वर्ल्ड कप नहीं उठा सके हैं।

उन्होंने कई इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वर्ल्ड कप जीतना उनका सबसे बड़ा सपना है और अपने इसी सपने को वह 2027 वर्ल्ड कप में पूरा करने की प्लानिंग बना रहे हैं। हालांकि अब उनका यह सपना पूरा होना मुश्किल लग रहा है।

इस वजह से नहीं खेल सकेंगे रोहित

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी कुछ ही समय पहले इंजर्ड हुए थे। उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आने की वजह से वह आईपीएल 2025 में एक मैच में खेलते नजर नहीं आए थे। इसके अलावा वह अधिकतर मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते नजर आ रहे हैं और इसी इंजरी की वजह से वह 2027 का वर्ल्ड कप भी मिस कर सकते हैं, क्योंकि उस समय तक उनकी उम्र भी 40 साल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Team India: गिल-जायसवाल से भी ज्यादा टैलेंटेड है ये खिलाड़ी, लेकिन फिटनेस की वजह से बर्बाद हुआ करियर! जड़ चुका है 1892 रन

सर्जरी करवाने वाले हैं रोहित शर्मा

किक ब्लॉगर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद अपने हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवाने वाले हैं। लेकिन इसके बाद फिर उनका पहले की तरह प्रदर्शन कर पाना काफी मुश्किल है और इसी वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अभी जब तक वह संन्यास का ऐलान नहीं कर देते कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

फाइनल में जाकर चूक गए थे रोहित

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2023 में अपना यह सपना पूरा कर सकते थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान रोहित ने पूरे टूर्नामेंट अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी की थी। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी हर खिलाड़ी की तुलना में सबसे खास थी। मगर दिन अच्छा न होने की वजह से वह ट्रॉफी नहीं उठा सके।

कुछ ऐसा है हिटमैन का करियर

38 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक 499 मैचों की 532 पारियों में 42.18 के औसत और 87.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 19700 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 264 के बेस्ट स्कोर के साथ 49 शतक और 108 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने वनडे में ही सिर्फ 11168 रन बना रखे हैं। इसके अलावा टी20आई में उन्होंने 4231 और टेस्ट में 4301 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, नंबर 7 की जर्सी पहनने वाले को मिली कप्तानी, तो RCB से चुना गया उपकप्तान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!