Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले घुटने पर चोट लग गई है, जिसके चलते उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में उस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालते दिखाई दे सकते हैं।
वहीं उपकप्तान का पद एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपा जा सकता है, जिसे अक्सर कई फैंस काफी ज्यादा ट्रोल करते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
Rohit Sharma को लगी चोट
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस के दौरान रविवार के दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के घुटने पर चोट लग गई है, जिस वजह से वह दर्द से कराहते दिखाई दे रहे हैं और इसके चलते उनका चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है। ऐसे में इस दौरान कप्तान का पद जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। वहीं उपकप्तान का पद केएल राहुल को सौंपा जा सकता है।
केएल राहुल बन सकते हैं उपकप्तान
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अलग ही लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अब तक उन्होंने एक भी शतक नहीं जड़ा है। लेकिन लगभग हर मैच में उनके बल्ले से रन निकले हैं और उनके रनों के बदौलत ही इस समय यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है। वरना टीम इंडिया तीन-शून्य से पीछे हो सकती थी। इस वजह से बीसीसीआई चौथे टेस्ट में उन्हें उपकप्तान का पद सौंप सकती है।
कुछ ऐसा है राहुल का प्रदर्शन
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैचों की 6 पारियों में केएल राहुल ने 47 की औसत से कुल 235 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़ा है। उनका बेस्ट स्कोर 84 रनों का रहा है। ऐसे में देखना होगा कि चौथे मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।