Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसके लिए इंडियन टीम 10 या 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है।
लेकिन टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक खबर सामने आई है। उस खबर के अनुसार टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं होने वाले हैं और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालते दिखाई देंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किस वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे और जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने के बाद उपकप्तान का पद कौन संभालेगा।
Rohit Sharma मिस कर सकते हैं पहला टेस्ट मैच
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। खबरों की मानें तो रोहित की पत्नी रितिका सजदेह दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं, जिसके चलते रोहित यह मैच मिस कर सकते हैं। मालूम हो कि हिटमैन की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं टीम इंडिया को लीड
बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा उपकप्तान जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरहाजिरी में कप्तान का पद भार संभालते दिखाई दे सकते हैं। खबरों की मानें तो इस दौरान उपकप्तान का पद ऋषभ पंत को सौंपा जा सकता है, जोकि बीते कई सालों से टेस्ट क्रिकेट में इंडियन टीम को अपने बल्ले से मैच जिताते आ रहे हैं। हालांकि पंत के उपकप्तान बनने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।
पर्थ में होगा पहला मैच
बताते चले कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया इस मैच में कैसा प्रदर्शन करती है। चूंकि इंडियन टीम के लिए यह सीरीज जीतना काफी अहम है।