Rohit Sharma will not play Perth Test match, not Bumrah but this player will captain the first Test against Australia

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद अपनी अगली सीरीज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है और इसका पहला मैच ही पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।

लेकिन इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते दिखाई नहीं देंगे और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किस वजह से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच मिस कर सकते हैं और उनकी जगह किस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मिस कर सकते हैं, जोकि 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। खबरों की मानें तो उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरे बच्चे को जन्म देनी वाली हैं, जिस वजह से वह टीम से बाहर रह सकते हैं। हालांकि हिटमैन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है कि वह किस वजह से मैच मिस कर सकते हैं। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार ऐसा हो सकता है।

इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है कप्तानी

खबरों की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी विराट कोहली संभाल सकते हैं। चूंकि वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा खासा अनुभव है। मालूम हो कि किंग कोहली की कप्तानी में इंडिया ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया पहली टेस्ट सीरीज जीती थी।

उपकप्तान ही रह सकते हैं जसप्रीत बुमराह

बताते चलें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भी वह उपकप्तान ही बने रहेंगे। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा हो सकता है। चूंकि भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टेस्ट के साथ ही ODI भी रोहित शर्मा ने छोड़ने का किया फैसला, अब उनकी जगह ये खिलाड़ी होगा नया वनडे कप्तान