चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस बार हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. भारतीय टीम के मैच दुबई में खेले जायेंगे जबकि अन्य टीमों के मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जबकि 9 मार्च को इसका फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. कयास लगाए जा रहे थे कि, रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं लेकिन अब वो चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं बल्कि इस सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ सकते है.
Champions Trophy 2025 के बाद भी रोहित नहीं छोड़ेंगे कप्तानी
आपको बता दें, कि रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के आखिरी मैच में बाहर बैठने का फैसला लिया था. हालाँकि उनका ये फैसला उनकी फॉर्म से बहुत हद तक जुड़ा हुआ था, होम सीजन से लेकर बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी तक रोहित शर्मा बहुत ख़राब फॉर्म में चल रहे थे और वो एक एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
जिसकी वजह से उन्होंने खुद को ड्राप करने का फैसला लिया था. जिसके बाद सभी कयास लगा रहे थे कि अब वो संन्यास ले सकते है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। रोहित ने होम सीजन से लेकर बॉर्डर गावसकर सीरीज तक खेले 8 मैचों में 11 की औसत से 165 रन बनाये थे.
इंग्लैंड सीरीज तक कप्तानी कर सकते हैं रोहित
उन्होंने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से इंटरव्यू के दौरान साफ़ कर दिया था कि वो अभी कहीं नहीं जाने वाले है. वो सिर्फ इस मैच के लिए बाहर बैठे है अगले मैच में वो दोबारा टीम में वापसी कर सकते है. जून जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा की बतौर कप्तान आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है. वो इस सीरीज तक कप्तानी कर सकते है. उसके बाद वो कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सकते है.
भारतीय टीम नहीं कर पायी फाइनल में क्वालीफाई
इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत इसी टेस्ट सीरीज के साथ करेगा। इस बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल नहीं हो पायी है जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना की जा रही है लेकिन उसके बावजूद वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर ही कप्तानी छोड़ने के ऊपर विचार सकते है.