Rohit Sharma

Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 19 से 23 सितंबर के बीच में चेन्नई और 27 से 1 अक्टूबर के बीच में कानपुर के मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगी.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते है और उनकी जगह पर अक्टूबर- नवंबर में होने वाले न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में यह युवा खिलाड़ी टीम इंडिया का नया कप्तान बन सकता है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा ले सकते है टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

Rohit Sharma

37 वर्षीय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया है. जिसके बाद रोहित शर्मा का अगला लक्ष्य टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में जीत दिलवाने का है. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में फेल होते है तो कप्तान रोहित टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर सकते है.

रोहित के संन्यास लेने पर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में यह दिग्गज बनेगा कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेने का फैसला आकर लेते है तो उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जिम्मेदारी सौंप सकती है.

ऋषभ पंत की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी. साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते है.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से करेंगे टेस्ट क्रिकेट में वापसी

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में हुए बांग्लादेश दौरे पर खेला था. बांग्लादेश दौरे पर अपना आखिरी मुकाबला खेलने के बाद से लेकर अब तक ऋषभ ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. ऐसे में 19 सितंबर से शुरू होने वाले चेन्नई (Chennai) टेस्ट मैच में ऋषभ पंत लगभग 634 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.

यह भी पढ़े: विराट कोहली ने किया बड़ा ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने जाएंगे पाकिस्तान, ये 15 खिलाड़ी होंगे रवाना