Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2027 में होने जा रहे एकदिवसीय वर्ल्ड कप तक खेलने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन बांग्लादेश के साथ होने जा रही सीरीज में वह रेस्ट करते नजर आ सकते हैं।
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी एक अलग खिलाड़ी संभाल सकता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं. जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर-हाजरी में टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बन सकता है।
रेस्ट कर सकते हैं Rohit Sharma
बता दें कि टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ काफी जबरजस्त रिकॉर्ड रहा है, जिस वजह से बीसीसीआई बांग्लादेश वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दे सकती है और इस दौरान टीम को लीड करने की जिम्मेदारी एक युवा खिलाड़ी संभाल सकता है। बांग्लादेश वनडे सीरीज में इंडिया टीम की कमान शुभमन गिल संभाल सकते हैं और उनकी लीडरशिप में युवाओं को मौका दिया जा सकता है।
युवाओं को मिल सकता है मौक़ा
बांग्लादेश के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम को अधिकतर युवाओं को मौका मिल सकता है। चूंकि इंडियन टीम ने रिसेंट टाइम में इस टीम के साथ जितने भी मुकाबले खेले हैं सबमें उसे जीत मिली है। इस वजह से इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में अधिकतर युवा खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं और युवाओं को आराम मिल सकता है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
मालूम हो कि बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारत की मौजूद वनडे टीम से सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि मोहम्मद शमी, विराट कोहली, केएल राहुल और रविंद्र जड़ेजा भी रेस्ट करते नजर आ सकते हैं। वहीं इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती खेलते नजर आ सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है।