Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है. इसके लिए टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में सूफड़ा कर दिया था.

ऐसे में अब भारतीय टीम कुछ इसी तरह का कारनामा कीवी टीम के खिलाफ भी करना चाहेगी और तीनों मुकाबले अपने करना चाहेगी. हालाँकि, इस टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जा सकता है.

Rohit Sharma को दिया जा सकता है आराम

Rohit Sharma

दरअसल, भारतीय टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का लंबा दौरा करना है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जानी है. ऐसे में इस दौरे को ध्यान में रखते हुए ही रोहित (Rohit Sharma) को आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर दूसरा खिलाड़ी कप्तानी करता हुआ नजर आ सकता है.

रोहित पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें इस श्रृंखला में आराम दिया जा सकता है. हालाँकि, रोहित के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत या फिर केएल राहुल नहीं बल्कि किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

यह खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का कप्तान

अगर रोहित (Rohit Sharma) को ब्लैककैप्स के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में आराम दिया जाता है, तो उनके स्थान पर भारतीय टीम की कप्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

बुमराह इससे पहले भी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए हैं और कई मौकों पर उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है. ऐसे में एक बार फिर से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है और टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

WTC के लिहाज से अहम है यह श्रृंखला

टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली यह सीरीज बहुत ही अहम होने वाली है. अगर भारत कीवी टीम के खिलाफ इस सीरीज के तीनों मैचों में जीत हासिल करता है, तो उनके लिए फाइनल में पहुँचने के रास्ते बहुत ही आसान हो जाएंगे.

ऐसे में टीम इंडिया को इस सीरीज को हर हाल में अपने नाम करना होगा. तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम इस समय खराब फॉर्म से जूझ रही है और उन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत भी उनका श्रृंखला में सूफड़ा साफ करना चाहेगा.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बांग्लादेश सीरीज वाले केवल 10 खिलाड़ियों को ही मिला मौका